सेमर सोत अभ्यारण के कोदौरा रेंज में एक पिकअप लकड़ी जप्त राजसात की हुईं कार्यवाही
प्रतापपुर/ सेमरसोत अभ्यारण के कोदौरा रेंज में बीती रात एक पिकअप वाहन लकड़ी समेत जप्त किया गया है जिस राजसात कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है
बिती रात मुखबार के द्वारा सूचना मिलने पर गेम रेन्ज कोदौरा के टीम द्वारा उप निदेशक एलिफेन्ट रिजर्व सरगुजा एवं अधीक्षक सेमरसोत अभयारण्य को बताया गया कि पिकअप वाहन से अवैध लकड़ी लोड़ होकर अम्बिकापुर शहर में विक्री होने ले जाया जा रहा है सुचना पर उप निर्देशक एलिफेन्ट रिजर्व सरगुजा के निर्देशन मे अधीक्षक्क सेमरसोत के मार्गदर्शन में गेय रेन्जर कोढोरा अजय कुमार सोनी के द्वारा रात्री में ही दो दल का गठन किया जा कर एक टीम को सरगंवा और एक टीम प्रतापपुर में रात्री गस्ती में मौके पर तैनात था मुखबीर के सुचना पर रात्री करीब 12.30 बजे के लगभग एक पिकअप वाहन नं. CG. 13, AC 2453 सरगंवा जंगल P-36 में दिखाई दिया सरगवा में तैनात वन विभाग के टीम द्वारा ग्रामीणों के साथ. मिलकर पिकअप वाहन CG. 13, AC 2453 को अपने कब्जे में लिया गया पिकअप वाहन में साल प्रजाति के कुल 07 नग लठ्ठा लोड़ होना पाया गया वन विभाग के टीम को देख कर अन्धेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया जप्त वाहन पी० ओ० आर नं- 19707 21/10/2024 जारी कर अपराध पंजीबद्ध कर " नियमानुसार राजसात की प्रक्रिया आरम्भ की जा रही है। आरोपियों की तलास जारी है। आरोपियों के मित्तने पर पृथक से चालान पेश किया जाएगा लकड़ी का बाजार मुल्य लगभग 60.000रु है। इस दौरान वन विभाग की पुरी टीम मौके पर सक्रिय रहा
What's Your Reaction?