सड़क पर चलना हो गया था दुभर विधायक ने किया पहल कर वित्त विभाग से दिलवाया स्वीकृति
1.
चंदौरा से जजावल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से
जजावल से परमेश्वरपुर घाट कटिंग सहित 10 किलोमीटर सड़क लोक निर्माण विभाग से
प्रतापपुर/ विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के प्रयास से प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच विहीन सड़क की नवीनीकरण व नई सड़क के काम के लिए राशि स्वीकृत कराई गई है
जानकारी के अनुसार चंदौरा से जजावल मार्ग जो काफी जर्जर हो गया था सड़क खराब होने की वजह से आम जनों को बहुत परेशानी हो रहा था जिसे ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने चंदौरा से जजावल मार्ग के नवीनीकरण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 14 किलोमीटर सड़क के लिए 892.50 लाख राशि वित्त विभाग में स्वीकृत कर दिया है वहीं और एक सड़क जो बरसों से निर्माण के लिए इंतजार किया जा रहा था जो जजावल से परमेश्वरपुर घाट कटिंग सहित 10 किलोमीटर सड़क के लिए लोक निर्माण विभाग ने 1508.94 लाख रुपए वित्त विभाग में स्वीकृत कर दोनों कार्यों का निविदा जारी किया है इन कार्यों की स्वीकृति से क्षेत्र वासियों वर्ष व्याप्त है क्षेत्रवासियों ने विधायक का धन्यवाद किया है
What's Your Reaction?