लोकसभा में कांग्रेस की संभावित प्रत्याशी की गांधीगिरी जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ धरने पर बैठ चला रही है चरखा
सूरजपुर -जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्य अपनी मांगो को लेकर जिला पंचायत के सामने बैठें अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर दरअसल जिला पंचायत विकास निधि 15 वित योजना जिला पंचयात निधि के वार्षिक योजना वर्ष 2022,2023,24 के अनरूप कार्यो के अंतिम क़िस्त की राशि जारी नही किया गया है जिससे नाराज होकर जिला पंचयात के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्य मांग पूरी नही होने तक चरखा और गांधीगिरी तरीक़े से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है वहीं जिला पंचायत सीईओ का कहना है की कुछ योजनाओं के तहत काम और रुके पैसे को रिलीज़ करने के मांग को लेकर हड़ताल पर गए है हमने उनके आवेदन के हिसाब से काम की मंजूरी दे दिया है वहीं भुगतान भी कर दिया जाएगा बाकी उनसे चर्चा करके उनकी और क्या मांगे हैं उस पर बात करेंगे
What's Your Reaction?