बुजुर्ग दंपति को हाथी ने कुचला घर को भी किया ध्वस्त दोनों की मृत्यु वन विभाग की बड़ी नाकामी
प्रतापपुर/ वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में एक बार फिर से हाथियों के आगमन से दहशत का माहौल है बीती रात बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतार दिया और उनके घर को भी ध्वस्त कर दिया है
वनपरिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम पंचायत दरहोरा के रहने वाले बुजुर्ग दंपति हिरासाय पिता फुलसाय उम्र करीब 80 वर्ष दोनों दंपति अपने टूटे-फूटे मकान में रह रहे थे आज सुबह 4 बजे भर में दो हाथियों ने उनके घर में अचानक धावा बोल दिया जिसे बुजुर्ग दंपति हड़बड़ा कर बाहर निकले दोनों हाथियों ने लपेटकर बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतार दिया इस प्रकार अचानक से बस्ती के अंदर हाथी आ जाने से क्षेत्र के लोग में भय व्याप्त है वहीं वन परिक्षेत्र के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी प्रतापपुर मुख्यालय में नहीं रहते हैं जिससे एक बार फिर से हाथियों की आवागमन की सूचना ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रही है वन विभाग पूरी तरीके से फेल नजर आ रही है इस प्रकार एक साथ बुजुर्ग दंपति की मौत को लेकर ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर भारी आक्रोश है सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है अभी तक कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है
सरपंच सचिव ने मदद कर बनाया था घर
बुजुर्ग दंपति का परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं थे। बारिश की वजह से इनका घर गिर चुका था सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मित्तल व ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के मदद से उनके घर का नवनिर्माण कराया गया था जिसे अब बुजुर्ग दंपति अपना जीवन यापन कर रहे थे अचानक हुए हाथी के हमले से इनका पूरा परिवार ही खत्म हो गया सूचना मिलने तक ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है
What's Your Reaction?