बाबू पर लगा जातिगत गाली गलौच और मारपीट का आरोप, थाने मे हुई शिकायत
बलरामपुर - जिले के दहेज़वार गाँव मे चल रहे सडक निर्माण कार्य मे लगे मजदूर ने वन विभाग के बाबू के ऊपर मारपीट और जातिगत गाली देने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस थाने मे की है!
आपको बता दे की बलरामपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले दहेज़वार के जामडीह मे सडक निर्माण का कार्य चल रहा था, और सडक निर्माण मे लगे मजदूर ने एक लिखित शिकायत पुलिस थाना बलरामपुर मे दिया है, जिसमे उसके द्वारा वन विभाग के बाबू रमेश तिवारी पर गंभीर आरोप लगाया गया है, आवेदन मे लिखा गया है की जिस समय सडक निर्माण का कार्य चल रहा था उसी दौरान रमेश तिवारी मौके पर पहुचे और जातिगत गाली देते हुए धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करने लगे,, और मेरे बिना सहमति के सडक निर्माण क्यों कर रहे हो ऐसा उनके द्वारा बोला गया, उस दौरान मौके पर अन्य मजदूर भी मौजूद थे,, तो इस तरह से रमेश तिवारी के द्वारा की घटना की शिकायत अब पुलिस के पास है और अब पार्थी अपने शिकायत पर उचित कार्यवाही की मांग कर रहा है, हालांकि पुरे घटना क्रम को रमेश तिवारी द्वारा शिरे से ख़ारिज करते हुए कहाँ गया है की उनके द्वारा ऐसी कोई भी घटना नहीं की गई है,, फिलहाल अब मामले मे पुलिस की जाँच जारी है और देखना यह होगा की पुलिस पुरे घटनाक्रम मे क्या कार्यवाही करती है!!!
शैलेन्द्र सिंह बघेल - बलरामपुर
What's Your Reaction?