प्रतापपुर शहर मे पहुंचा हाथी वन विभाग सारे दावे फेल मुख्यालय में नहीं रहते हैं रेंजर एसडीओ अनुभव विहीन रेंजर के भरोसे प्रतापपुर का वन विभाग

Jul 15, 2024 - 07:07
 0  529
प्रतापपुर शहर मे पहुंचा हाथी वन विभाग सारे दावे फेल  मुख्यालय में नहीं रहते हैं रेंजर एसडीओ  अनुभव विहीन रेंजर के भरोसे प्रतापपुर का वन विभाग

प्रतापपुर -

वन परिक्षेत्र में लगातार हाथियों का आवागमन जारी है बीती रात हाथी मायापुर सड़क से होकर अमनदोन पेट्रोल पंप से शहर के पक्की तालाब के पास पहुंच गया था रात भर हाथी प्रतापपुर शहर के अंदर ही था सुबह किसी तरह प्रतापपुर से सटे हुए नया बस स्टैंड के पीछे जंगल में उसे वन विभाग की टीम ने खदेड़ा है रात के समय होने के वजह से कोई अनहोनी तो नहीं हुई लेकिन वन विभाग के सारे दावे फेल हो गए हैं सुबह बाबापारा अल सुबह शहर से हाथी जाते देख नगर वासी दहशत में थे वहीं राह में गुजरने वाले लोग खड़े होकर हाथी का वीडियो बना रहे थे ऐसे में कोई भी बड़ा अनहोनी हो सकता था मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद नहीं है प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में लगातार हाथियों के आवागमन हो रही है वन विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं दिख रहा है वही प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में अनुभव विहीन वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तम मिश्रा की पदस्थापना कर दी गई है जो वन विभाग में बिल्कुल नए नवेले हैं उन्हें किसी प्रकार का अनुभव नहीं है नौकरी की शुरुआत उन्होंने वादक नगर से की है और दूसरा पद स्थापना प्रतापपुर में कर दिया गया है जो बिल्कुल भी अनुभव विहीन है जो सवालों के घेरे में है वही वन विभाग के मुखिया वन मंडल अधिकारी लगातार हाथियों के समस्याओं को लेकर कोई पहल करते हुए नहीं दिख रहे हैं वह केवल अपने एक चेंबर में बैठकर हाथी की समस्याओं को निदान करने की कोशिश कर रहे हैं जो संभव नहीं है इस प्रकार हाथियों की समस्या को लेकर आमजन चिंतित है अब देखना है कि स्थानीय प्रशासन व वन विभाग क्या कार्रवाई करती है

स्वामी आत्मानंद स्कूल का गेट भी तोड़ा

नगर के हृदय स्थल पर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के मुख्य गेट को भी हाथी ने तोड़ दिया है स्कूल के अगल-बगल में कई मंदिर और रिहाई सी इलाका है इस प्रकार शहर के अंदर हाथी के घुसने से वन विभाग के ऊपर कई प्रश्न खड़े हो रहे हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow