प्रतापपुर वाड्राफनगर को मिलाकर नया जिला बनाने स्वतंत्रता दिवस के दिन गठित हुआ जिला बनाओ नागरिक संघर्ष समिति
प्रतापपुर/ प्रतापपुर वाड्रफनगर को मिलाकर जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर पंचायत प्रतापपुर के मंगल भवन में प्रतापपुर वाड्रफनगर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सभी दल के नेता अधिवक्ता वह पत्रकार इस बैठक में शामिल हुए और सभी ने एक और में नागरिक संघर्ष समिति बनाकर जिला की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है इसके लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति के गठन भी कर दिया गया समिति के बैनर तले जिला बनाने की मांग को लेकर विधिवत अभियान छेड़ा जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने प्रतापपुर वाडफनगर को मिलाकर जिला बनाने की मांग की है बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 11 सितंबर को प्रतापपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा वहीं 23 सितंबर को वाड्राफनगर अनुविभाग्य अधिकारी राजस्व के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा जाएगा!
इस दौरान प्रतापपुर विधानसभा के तीनों नगर पंचायत दोनों जनपद पंचायत व विभिन्न संगठनों द्वारा प्रतापपुर वाड्रफनगर नगर को मिलाकर नया जिला बनाने का प्रस्ताव पास किया जाएगा इस दौरान अधिवक्ता गिरीश पटेल भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिह व्यापारी संघ के अनिल मिततल महावीर तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी विदयासागर नवीन जायसवाल धनंजय गुप्ता बनारसी गुप्ता अंबिका जायसवाल मुकेश तायल प्रतापपुर जनपद जगत लाल आयाम वाड्रफनगर जनपद अधयक्ष लालती मराबी कृष्ण मुरारी शुक्ला त्रिभुवन टेकाम मो. जिशान खान प्रेमचंद जायसवाल मनीष गुप्ता सुखसागर राजवाडे कमलेश देवागंन अजित कुमार गुप्ता वाड्राफनगर से अधिवक्ता हरिहर यादव राजेंद्र जाय सवाल गोपाल कुशवाहा विद्या चरण टेकाम नंदलाल श्यामले शिवचरण सोनी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे
What's Your Reaction?