नगर पंचायत प्रतापपुर के हृदय स्थल में देर रात प्रकाश ज्वेलर्स में लाखों की चोरी
प्रतापपुर/ नगर पंचायत प्रतापपुर के हृदय स्थल में बीती रात प्रकाश ज्वेलर्स शटर खोलकर लाखों का चांदी और सोना चोरी कर ले गए हैं इस दौरान पीड़ित नंदलाल सोनी ने बताया कि इसकी शिकायत थाना प्रतापपुर में कर दी गई है नगर के हृदय स्थल पर हुई चोरी से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है जिस स्थान पर चोरी हुई है उसे स्थान पर कई सीसी टीवी कैमरा भी लगे हुए हैं लेकिन साथी चोरों ने सीसीटीवी के कैमरा के मुंह को मोड़ दिया है जिससे सीसीटीवी में कर कैद नहीं हो पाए हैं बताया जा रहा है कि तीन नकाब पोस चोरों ने घटना को अंजाम दिया है
What's Your Reaction?