तमोर पिंगला अभ्यारण में महुआ बिनते समय वृद्धा को हाथी ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत , मां और पुत्र दोनों गए थे जंगल में महुआ बिनने पुत्र ने भागकर बचाई जान।
प्रतापपुर - तमोर पिंगला अभयारण के गेंम रेंज पिगला के बीट कुदरू घाट के कक्ष क्रमांक आर एफ 417 मे सरना के प्रभावती कुशवाहा पति रामा शंकर कुशवाहा उम्र 50 वर्ष जाति कोईर अपने सुपुत्र के साथ महुआ उठाने के लिए सुबह आठ बजे तमोर पिंगला अभयारण्य के गेम रेंज पिंगला जंगल के अंदर घुसी थी महुआ बिनते बिनते दोनों मां और बेटा बारह बजे अपने घर वापस जाने जंगल से निकले थे तभी जंगल के बीट कुदरू घाट आर एफ 417 मे ही लगवना नाला के पास अचानक हाथी से आमना सामना हो गया तभी वो भयभीत हो गई कुछ समझ पाती तभी हाथी ने प्रभावती कुशवाहा को अपने चपेट मे लेकर पटक दिया और सिर को कुचल दिया जिससे उसकी ततकाल मौत हो गई मृतिका पुत्र जो मोके पर था अपने माता को जंगली हाथी के द्वारा पटकते देकर दौडकर भागते हुए पास के सोनहत गांव पहुँच कर गांव वालों और अपने घर वालो को सुचना देकर बुलाया और उसने वन परिक्षेत्र रघुनाथनगर के वन अपने को भी सुचना दिया तमोर पिंगला अभ्यारण का मामला होने पिंगला परिक्षेत्र के परिक्षेत्रा अधिकारी मोहन राम भगत को सुचना दिया परिक्षेत्रा अधिकारी अभ्यारण तमोर पिंगला के वरिष्ठ अधिकारियों सुचना देकर त्वरित कार्यवाही करते हुए शव पंचनामा व पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव को सौप दिया तात्कालिक सहायता के रूप में 25000 रुपए मृतिका के पति रामा शंकर कुशवाहा को दिया परजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार किया
What's Your Reaction?