घर तोडने की आवाज सुन घर से बाहर निकली बुजुर्ग महिला पर हाथी ने किया हमला, उतारा मौत के घाट

May 12, 2024 - 07:37
May 12, 2024 - 07:38
 0  408
घर तोडने की आवाज सुन घर से बाहर निकली बुजुर्ग महिला पर हाथी  ने किया हमला, उतारा मौत के घाट

वन परिक्षेत्र प्रतापपुर ग्राम खडगवां कला का मामला 

वन विभाग के सारे दावे फेल नहीं रहते हैं मुख्यालय पर अधिकारी कर्मचारी

प्रतापपुर / वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में बिती रात तीन जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला. हाथी के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग महिला रात में घर टुटने के आवाज से बाहर निकली थी. बाहर निकलने पर महिला का हाथी से सामना हो गया. और हाथी के कुचलने से उसकी मौत हो गई

              सूरजपुर वन मंडल में हाथी मानव के बीच संघर्ष जारी है. बीती रात वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के खडगवां सर्कील के ग्राम खडगवां झींगा पारा के रहने वाली विरंची पति ननका उम्र 62 वर्ष की मौत हो गई. बताया जा रहा है की रात करीब साढे दस बजे विरंची को अपअपने घर को तोडने की आवाज सुनाई दिया जिससे वह घर से . बाहर निकल गई तभी महिला का हाथी से सामना हो गया. महिला हाथी से बचने के लिए पीछे पलटी. लेकिन हाथी ने सूंढ़ से महिला को हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घर वालों और आस पड़ोस के हल्ला सुनकर हाथियों को वहां से भागने पर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर वन विभाग ने महिला की शव को वहां से उठाकर वन परिक्षेत्र प्रतापपुर मुख्यालय ले आऐ खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं हुई है

दूसरे वन परिक्षेत्र से आए हाथी कैसे नहीं मिली

बताया जा रहा है कि उक्त तीनों हाथी वन परिक्षेत्र राजपुर एरिया से वन परिक्षेत्र प्रतापपुर एरिया में प्रवेश किए थे जिसकी सूचना वन विभाग को नहीं थी अचानक से हुए हाथी के हमले वन विभाग पर कई प्रश्न उठ रहे हैं आखिर लाखों करोड़ों के खर्च करने के बाद हाथियों की गांव में प्रवेश की सूचना गांव वालों और वन विभाग को क्यों नहीं मिल पा रही है या एक बड़ा प्रश्न है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow