अघोषित नाकेबंदी प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में नहीं थम रहा हाथी का आतंक, 6 घंटे से मसगा सोनपुर मुख्य मार्ग है बंद मुख्य मार्ग में दंतैल के घूमने से दहशत

Jul 6, 2024 - 14:51
 0  246
अघोषित नाकेबंदी प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में नहीं थम रहा हाथी का आतंक,  6 घंटे से मसगा सोनपुर मुख्य  मार्ग है बंद  मुख्य मार्ग में दंतैल के घूमने से दहशत

प्रतापपुर/ वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं. पिछले 11 दिनों से वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के दर्जनों गांव में जंगली हाथी द्वारा फसलों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

सुबह के समय हाथी वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के टुकुडांड सर्कील मसगा जंगल में मुख्य मार्ग में विचरण कर रहा है सावधानी के तौर पर मुख्य मार्ग में नाकेबंदी कर दोनों तरफ आम जनों को रोक दिया गया है खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम लगी हुई है जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के टुकुडांड सर्किल वी धरमपुर सर्कील के दो दर्जन से अधिक गांव में लगातार हाथियों की समस्या आ रही है दर्जनों गांव में कई जगहों पर स्कूली क्षेत्र में भी हाथी दिन दहाड़े निकल जा रही है जिससे स्कूली बच्चों में दशक का माहौल है बात करें तो धरमपुर सर्कील के गौरा गांव में दिनदहाड़े स्कूल के पास हाथी पहुंचने से बच्चे भयभीत है और स्कूल जाने छोड़ दिए हैं कोई हाथी की समस्याओं को लेकर विभाग गंभीर नहीं दिख रही है वन विभाग के कई आला अधिकारी अपने मुख्यालय पर नहीं रहते हैं और हाथी की समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर रहे हैं खाने को तो छत्तीसगढ़ में पिछले 24 वर्षों से कई सरकारी बदल चुकी है लेकिन हाथी की समस्या जस की तरफ पड़ी हुई है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow