23 फरवरी को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर गोविंदपुर में
प्रतापपुर - राज्य शासन के निर्देशानुसार आम जनों की समस्या एवं शिकायत को दूर करने हेतु जन समस्या निवारण विभाग द्वारा जन समस्या निवारण शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं को उनका तत्काल निराकरण मौके पर ही किया जाता है इसी क्रम में प्रतापपुर जनपद पंचायत के दूरस्थ क्षेत्र गोविंदपुर में 23 फरवरी को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण सिविल आयोजित किया गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतापपुर पारस पैकरा ने बताया कि जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ के निर्देशानुसार आम जनों की समस्याओं को निराकरण के लिए गोविंदपुर में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है इसमें समस्त विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित होकर अपने अपने विभागों के योजनाओं की जानकारी के सहित प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र का भी मौके पर निराकरण करेंगे उन्होंने आम जनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ अवश्य ले।
By- जिसान खान
What's Your Reaction?