हाथी हमारे लिए गणेश देवता शकुंतला सिंह पोर्ते विधायक रमकोला में मनाया गया विश्व हाथी दिवस,

Aug 12, 2024 - 20:52
 0  201
हाथी हमारे लिए गणेश देवता शकुंतला सिंह पोर्ते  विधायक  रमकोला में मनाया गया विश्व हाथी दिवस,

प्रतापपुर/ रमकोला से लगे हाथी रेस्क्यू सेंटर में विश्व हाथी दिवस उत्सवपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते स्कूली बच्चे और भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे हाथियों को पसंदीदा भोजन कराने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. आसपास के गांवों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में विश्व हाथी दिवस मनाने पहुंचे थे. दुनियाभर में 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हाथियों के संरक्षण की दिशा में आम लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है. इसी बीच सूरजपुर जिले के रमकोला से लगे हाथी रेस्क्यू सेंटर में रविवार को विश्व हाथी दिवस मनाया गया. इसके अलावा हाथियों को पसंदीदा भोजन कराने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया.

हाथी रेस्क्यू सेंटर में विश्व हाथी दिवस मनाया गया इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह सहीत बड़ी संख्या में आसपास के गांवों में रहने वाले लोग भी विश्व हाथी दिवस के मौके पर रामकोला हाथी रेस्क्यू सेंटर पहुंचे थे. मुख्य अतिथि व अन्य अधितियों ने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ हाथियों की पूजा-अर्चना की पहले से हाथियों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. सभी कुमकी हाथियों को फूल-माला पहनाई गई. उन्हें सजाया गया. कार्यक्रम मे अतिथियों ने हाथियों की पूजा की. उन्हें गन्ना, पपीता, अनानास, केला, कटहल, नारियल, खिचड़ी, मिठाई, गुड़, मिक्स उबला हुआ मीठा अनाज और अन्य लजीज व्यंजन खिलाया गया. इस दौरान विभाग द्वारा निबंध प चित्रकला प्रतियोगिता कभी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय बच्चों को सम्मानित किया गया इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि रामकोला क्षेत्र ऐतिहासिक क्षेत्र बनने जा रहा है हमारी सरकार ने तमोर पिगंला अभ्यारण को अब गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र को भारत के तीसरे बड़े बाघ अभ्यारण के रूप में जाना जाएगा जिससे क्षेत्र के पर्यटन के रूप में विकसित होगा एवं स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगी क्षेत्र में पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी का आशीर्वाद से यह सब काम हो रहा है इस अवसर पर हम उन्हें भी याद करते हैं हाथी को हम गांव में गणेश देवता के रूप में पूजते हैं इस दौरान मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश तायल प्रफुल्ल गुप्ता अरविन्द जायसवाल चंद्रिका यादव भोला पटेल अवधेश गुप्ता चिटकी बाबू गुप्ता पप्पू यादव रामरतन गुप्ता विजेंद्र कश्यप सी एफ वन प्राणी के आर बढई उपनिदेशक एलिफेंट रिजर्व सरगुजा अंबिकापुर शैलेंद्र अबस्ट अधीक्षक तमोर पिंगला विजय भूषण क्रेरकेटा अधीक्षक बदाल खोल अजय कुमार सोनी रेंज ऑफिसर पिंगला शीतल नामदेव रेंज ऑफिसर खोड

आकर्षण का केंद्र बना हाथी रेस्क्यू सेंटर .

रमकोला बता दें कि दूर-दूर के पर्यटक हाथी रेस्क्यू सेंटर छुट्टियों में आते हैं. रामकोला के घने जंगलों के बीच बसा रेस्क्यू सेंटर लोगों का मन मोह लेता है. रेस्क्यू सेंटर के रेंजर अजय सोनी ने बताया कि यहां लोगों के लिए सुविधाओं का काफी इंतजाम किया गया है, ताकि रेस्क्यू सेंटर में आए लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow