हाथी के हमले से एक और वृद्ध की मौत एक सप्ताह मे दूसरी घटना वनपरिक्षेत्र प्रतापपुर में हाथियों का आतंक
प्रतापपुर/ तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक वृद्ध की हाथी के हमले से मौत हो गई प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है जिसमें एक वृद्ध की जान गई है ज्ञात हो पिछले सप्ताह वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के ही ग्राम खडगवां कला में एक वृद्ध महिला की जान गई थी
मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के टुकुडांड सर्किल के टुकुडांड बीट कक्ष क्रमांक 43 मे ग्राम गणेशपुर के रहने वाले रामकुमार सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल पति पत्नी दोनों गए थे इसी दौरान जंगल में मौजूद हाथी ने इनको दौडाया पत्नी भागने में सफल हुई तो पति पेड़ में चढ़कर जान बचाने के प्रयास किया लेकिन हाथी ने उसे चपेट में लेकर उसकी जान ले ली ग्रामीण ने बताया कि हाथी ने रामकुमार के शव को पूरी तरह से छत विछत कर दिया है समाचार लिखे जाने तक वन विभाग अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शवज्ञको पोस्टमार्टम के लिए ले आए है लगातार हाथियों के हमले से मौत पर क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत नजर आ रही है वहीं वन विभाग ग्रामीणों की जनहानि को रोकने में असफल नजर आ रही है लाखों करोड़ों के बजट रहने के बाद भी सरकार हाथियों के मामले में कोई ठोस पहल करते नजर नहीं आ रही है
What's Your Reaction?