सरपंच से मारपीट संघ ने दिया आंदोलन की चेतावनी तीन दिन मे गिरफ्तारी नही तो होगा चक्काजाम
प्रतापपुर /सरपंच के साथ हुई मारपीट के मामले में सरपंच संघ सामने आ गया है और एक बैठक कर तीन दिन में कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को खोरमा के सरपंच जालिम साय के साथ मारपीट हुई थी जिसके बाद दोनों पक्षों ने प्रतापपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।इसके बाद सरपंच ने आजाक थाना सूरजपुर में भी शिकायत दी है।अब सरपंच संघ ने प्रतापपुर में बैठक की और इस घटना की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया कि पुलिस तीन दिनों में कार्यवाही नहीं करती है तो सभी सरपंच काम बंद करके आंदोलन करेंगे।वे थाने का घेराव करते हुए चक्का जाम करेंगे,घटना को लेकर पूरी जानकारी का उल्लेख करते हुए उन्होंने आवेदन एसडीएम और प्रतापपुर थाना में भी दी है।इस दौरानइस दौरान पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह टेकाम खोरमा सरपंच जालिम सिह बरबसपुर सरपंच छोटेलाल तिर्की धरमपुर सरपंच शिवलाल डांडकरवां रमाशंकर टेकाम गोरगी सरपंच शयाम लाल गोटगवां सरपंच शंभू मरावी चंद्रशेखर साहित्य अन्य सरपंच उपस्थित थे
By- jishan khan
What's Your Reaction?