शशि के बढ़ते हुए कद के वजह से टिकट का विरोध कहीं गुटबाजी के वजह से तो नहीं
सरगुजा- लोकसभा चुनाव का समय धीरे-धीरे नजदीक आते ही सरगुजा लोकसभा का पारा बढ़ता ही जा रहा है ऐसे मौसम भी अपना मिजाज बदल रही है कुछ दिन पहले जमकर ओलावृष्टि से सरगुजा को कश्मीर बनते हुए लोगों ने देखा मौसम साफ होते ही एक बार फिर से तेज गर्मी का एहसास होने लगा है ऐसा ही कुछ राजनीति में भी देखने को मिल रहा है लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जिसमें यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह को लोकसभा सरगुजा से अपना प्रत्याशी बनाया है शशि सिंह सरगुजा की एकमात्र ऐसी नेत्री हैं जिन्होंने राहुल गांधी के पदयात्रा में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पदयात्रा में शामिल रहकर एक अलग मुकाम हासिल किया है और इसी का नतीजा है कि उनको सरगुजा लोकसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है उनके प्रत्याशी बनने के साथ ही उनके ही निवास क्षेत्र विधानसभा के लोग उनका विरोध कर रहे हैं ऐसे में उनका विरोध कहीं सोची समझी गुटबाजी का हिस्सा तो नहीं है निश्चित ही सरगुजा की एक आदिवासी नेत्री का कद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली में बड़ा हा है इसी का नतीजा तो नहीं है विरोध ऐसे विरोध करने वालों को कांग्रेस पार्टी ने क्या नहीं दिया है विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस को मिले अप्रत्याशित हार के बाद लोकसभा चुनाव में क्या बढ़त मिल सकती है खैर यह तो भविष्य की बात है लेकिन एक युवा नेतृत्व को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर युवाओं में एक संदेश दिया है कि अब कांग्रेस बदल रही है अब देखना है कि यह विरोध कब तक चलता है
What's Your Reaction?