लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर पिकप चालकों को विधायक की हिदायत
प्रतापपुर/अंबिकापुर प्रतापपुर खडगांवा मार्ग में हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर आमजनों में दहशत का माहौल है पिछले एक सप्ताह में कई मौते हो चुकी है इसी कड़ी में क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते अपने विधानसभा क्षेत्र के वाड़फनगर नगर से दौर से वापसी आते समय प्रतापपुर थाने के सामने पिकअप वाहन चालकों रोक कर पिकअप में लगे फालतु चमकीले लाईट को निकालने सहीत यातायात नियमों का पालन करने का हिदायत दी मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए वाहनों को लगातार चेकिंग करने व बनी वाहनों के तेज रफ्तार नहीं होने की बात कही इसके लिए सभी चौकी और थाना प्रभारी को भी आदेशित करने की बात कही पिकप वाहनों की गति को सीमित हुआ लगातार इनकी चेकिंग करते रहने व यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने कहा
What's Your Reaction?