प्रतापपुर से गोविंदपुर ड्रोन से जाएगी जीवन रक्षक दवाई हाई स्कूल ग्राउंड प्रतापपुर से गोविंदपुर हाई स्कूल ग्राउंड में ड्रोन की टेस्टिंग
प्रतापपुर / अक्सर ऐसा देखने और सुनने को मिलता है कि ट्रैफिक के कारण दवा पहुंचने में देर हो गई. कई बार दवा समय पर न मिलने पर लोगों की जान भी चली जाती है. ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ सहित सरगुजा संभाग में एक खास टेक्निक डेवलप की गई है. इस टेक्निक से लोगों के पास समय से दवाईयां और सैंपल पहुंचाई जा सकेगी.
ड्रोन के माध्यम से पहुंचायी जाएगी दवा: सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा किया गया है. अब इमरजेंसी में ड्रोन से दवाइयां और सैम्पल पहुंचाए जाने की योजना बनाई जा रही है. सोमवार को अंबिकापुर में इसकी टेस्टिंग की गई जिसमें अंबिकापुर से उदयपुर में जीवन रक्षक दवाइयां की खेप पहुंचाई गई वहीं आज प्रतापपुर हाई स्कूल ग्राउंड से गोविंदपुर हाई स्कूल ग्राउंड में जीवन रक्षक दवाइयां को पहुंचाने का ट्रायल किया जा रहा है ड्रोन के ऑपरेटर पिनाकी दास ने बताया कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए शासन द्वारा नई योजना लाई जा रही है इसके टेस्टिंग के लिए हम लोगों के द्वारा फील्ड में आकर इसकी तैयारी की जा रही है इसी कड़ी में आज प्रतापपुर से गोविंदपुर तक जीवन रक्षक दवाई लेकर ड्रोन को प्रतापपुर से गोविंदपुर भेजा जाएगा इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा चुकी है स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए शासन की इस योजना की हर तरफ चर्चा है अब देखना है कि विभाग बाकी योजनाओं की तरह इस योजना का भी कितना क्रियान्वयन कर पाती है
What's Your Reaction?