पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह की गाड़ी पर हुआ पथराव
प्रतापपुर / मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर विधानसभा के जरही नगर पंचायत के बगल गांव बंशीपुर में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है हमले में उनके साथ और लोग भी थे वह लोग सुरक्षित हैं घटना प्रतापपुर के बंशीपुर के आसपास रात 12 बजे करीब की है गाड़ी के शीशे टूटे....बाकी सभी सुरक्षित आज दोपहर में इसकी शिकायत भटगांव थाने में कराई गई है
What's Your Reaction?