जनपद पंचायत प्रतापपुर में अटैच ग्राम सचिवों को मिला पंचायतों में जगह
प्रतापपुर- विकासखंड प्रतापपुर के जनपद पंचायत प्रतापपुर में कई प्रकरणों में अटैच सचिवों को लोकसभा चुनाव के ठीक आचार संहिता से पहले पंचायत आवंटन किया गया है जिसमें क्रमशः धर्मजीत मराबी को संलग्न जनपद पंचायत प्रतापपुर को ग्राम पंचायत कनकनगर विकास पटेल को सरहरी और रमकोला प्रदीप कुमार आयाम को सेमरा कला अनवर हुसैन को सिलौटा व खैराडीह मनोज कुमार को चाचीडांड 1 टमेशवर सिंह सौतार इन ग्राम पंचायत के सचिन लंबे समय तक जनपद पंचायत प्रतापपुर में संलग्न थे वहीं ग्राम पंचायत सिलौटा सौतार सेमराकला खैराडीह के सचिव शिवबरन राम के अचानक तबीयत खराब होने से उनकी जगह पर इन साचियों की पद स्थापना की गई है सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार इतने व्यापक पैमाने पर सचिवों को पदस्थापना मिली है
What's Your Reaction?